गैजेट डेस्क. देश की फिनटेक स्टार्टअप कंपनी एफआरएसलैब्स (FRSLABS) ने नया कायजो (KYZO) ऐप लॉन्च किया है। ये ऐप यूजर को डॉक्युमेंट्स सेव करने का प्लेटफॉर्म देता है। जिसे बाद में डिजिटली यूज किया जा सकता है। कंपनी इस ऐप से इंडीविजुअल और बिजनेस दोनों के केवाईसी फॉर्मेट को बदलना चाहता है। यूजर द्वारा डॉक्युमेंट्स को कहीं भी और कभी भी डिजिटलाइज उपयोग में लाने के लिए ओसीआर और कम्प्यूटर विजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।